जोधपुर. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के नाम की फेसबुक आईडी बनाकर मैसेंजर पर लोगों से रुपए मांग कर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपी कासिम को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
अतरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील पंवार ने बताया को उक्त गैंग के मुल्जिम द्वारा खेतों और जगल में बैठकर प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके फेसबुक फ्रेन्डस को मैसेंजर के माध्यम से अपने आप को अस्पताल में भर्ती होना बताकर या किसी जरूरी कार्य होने का बहाना बनाकर रुपयों की मांग करते है. बता दें कि जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से सहयोग के लिए सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाया गया था. जिसकी हूबहू फेसबुक आईडी बनाकर मेवात गैंग के लोगों ने ठगी शुरू कर दी.
अनिल राखेचा की लिखित रिपोर्ट पर थाना बालेसर में आई.टी. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान साइबर सेल जोधपुर ग्रामीण और थानाधिकारी पुलिस थाना शेरगढ़ देवेन्द्र सिंह की अगुवाई में गठित टीम द्वारा प्रारम्भ किया गया. लगातार मॉनिटरिंग के बाद पुलिस को एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.