राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

साइबर क्राइम : बैंक कर्मी बन ऑनलाइन ठगी करने वाला शातिर झारखंड के देवघर से अरेस्ट

जोधपुर शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है साइबर क्राइम के कई बड़े बड़े मामले जोधपुर शहर में देखने को मिल रहे हैं अज्ञात युवकों द्वारा आम जनता से बैंक अकाउंट डिटेल मांग कर उनके खातों से पैसे निकाले जा रहे हैं.

crime in jodhpur, जोधपुर में साइबर अपराध

By

Published : Sep 3, 2019, 5:04 PM IST

जोधपुर.जिले की महामंदिर थाना पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी है जहां थाने में जनवरी माह में दर्ज हुआ एक मामला जिसमे एक वृद्ध महिला के साथ अज्ञात युवकों द्वारा बैंक कर्मी बन उसके बैंक अकाउंट डिटेल ओर ओटीपी प्राप्त कर खाते से 25 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी. इस पूरे मामले में महामंदिर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सैयद अंसारी को झारखंड के देवघर जिला से गिरफ्तार किया है.

ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर को जोधपुर पुलिस ने झारखंड के देवघर इलाके से किया गिरफ्तार

महामंदिर थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि जनवरी माह में एक वृद्ध महिला ने रिपोर्ट दी थी कि अज्ञात युवक द्वारा उसको बैंक कर्मी बताकर उसके खाते की डिटेल और ओटीपी ले लिए और अज्ञात ने उसके खाते से 25 हज़ार रुपए निकाल लिए. जिस पर पुलिस ने आईटीआई सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लगभग 6 महीने के बाद ठगी की मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे झारखंड के देवघर जिले से गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःखबर का असर: चावल खाकर रात बिताने वाले छात्रों को मिल रहा भरपेट भोजन

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी सैयद अंसारी एक शातिर ठग है जिसके खिलाफ पहले भी ऑनलाइन ठगी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में ऑनलाइन ठगी की कई बड़ी वारदातें खुल सकती है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details