जोधपुर.शहर के पुलिस थानों में पिछले कई वर्षों में जब्त किए गए वाहनों की अब नीलामी की जाएगी. पुलिस थानों में नए वाहनों को खड़े करने की समस्या आ रही है. जबकि जब्त किए गए वाहनों के मालिकों को नोटिस निकालकर अवगत कराया गया कि वो अपने वाहन ले जाएं. लेकिन कोई भी वाहन मालिक सामने नहीं आया. जिसके बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नर की तरफ से नीलामी का फैसला लिया गया.
11 सितंबर को जब्त किए गए वाहनों की नीलामी की जाएगी पढ़ें:बाड़मेर: स्कूटी चालक युवक पर गिरा 11 हजार KV विद्युत तार, जिंदा जला
प्रतापनगर पुलिस थाने में वर्ष 2011 में 38 पुलिस एक्ट में जब्त किए गए 60 वाहनों की 11 सितंबर को नीलामी की जाएगी. वाहनों की नीलामी के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीपी प्रतापनगर, एएओ सहित परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. प्रतापनगर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि वर्ष 2011 में लावारिस हालातों में मिले वाहनों को जब्त किया गया था. उसके कई सालों तक वाहन मालिक थाने नहीं पहुंचे.
साल 2019 के मई महीने में डीसीपी के निर्देश पर इश्तिहार भी जारी किया गया था कि जिसके भी वाहन पुलिस थानों में है वो आकर ले जाएं. लेकिन इश्तिहार जारी करने के 6 महीने बाद भी वाहन मालिक अपनी गाड़ी लेने नहीं आए. अब 60 वाहनों को 11 सितंबर को नीलाम किया जाएगा. नीलाम किए जाने वाले वाहनों की सूची प्रताप नगर पुलिस थाने में लगा दी गई है. साथ ही परिवहन विभाग की तरफ से नीलाम की जाने वाली गाड़ियों का मूल्य भी तय कर दिया गया है. लंबे समय बाद 11 सितंबर से होने वाली नीलामी में मोटरसाइकिल, स्कूटी, स्कूटर और कार शामिल हैं.