राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोविड गाइडलाइंस के बीच मनाया श्रीयादे माता का जयंती महोत्सव - Procession in Jodhpur

जोधपुर में श्रीयादे माता के दो दिवसीय जयंती महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को वाहन शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी मैदान पहुंचकर विसर्जित हुई.

Jodhpur latest Hindi news,  Procession in Jodhpur
जोधपुर में शोभायात्रा निकाली गई

By

Published : Feb 13, 2021, 10:48 PM IST

जोधपुर. श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समिति जोधपुर के तत्वावधान में कुम्हार समाज की आराध्य देवी श्रीयादे माता के दो दिवसीय जयंती महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को वाहन शोभायात्रा निकाली गई. महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनोद एणिया और संरक्षक केशव कुमार कवाडिया ने बताया कि समारोह के अंतर्गत प्रथम दिन रातानाडा स्थित श्रीयादे मंदिर प्रांगण में महिला कीर्तन एवं सुंदरकांड पाठ किया गया था.

महासचिव तरुण सोतवाल ने बताया कि शनिवार को श्रीयादे माता मंदिर रातानाडा में मुख्य अतिथि डॉ अरविंद कुमार मालवीय सहित जनप्रतिनिधियों की ओर से पूजन के बाद हरी झंडी दिखाकर वाहन शोभायात्रा रवाना की गई.

पढ़ें-धौलपुर: 50 लाख की रिकवरी के लिए 55 ट्रांसफार्मर जब्त, 4 गांवों में हुई कार्रवाई

सचिव दुर्गाराम मानधनिया और संरक्षक दशरथ प्रजापत ने बताया कि रातानाडा से वाहन शोभा यात्रा मोहनपुरा पुलिया, नई सड़क, जालोरी गेट, गोल बिल्डिंग सरदारपुरा, बी रोड होते हुए गांधी मैदान पहुंचकर विसर्जित हुई. इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सिर्फ वाहन शोभा यात्रा निकालने का निर्णय किया गया था.

जोधपुर: मिलते-जुलते नाम के खाते में गलती से जमा कर दिया 18 लाख रुपए, मामला दर्ज

जोधपुर में एक व्यक्ति ने गलती से मिलते-जुलते नाम के अकाउंट में 18 लाख रुपए जमा कर दिए. इसके बाद पीड़ित ने खाताधारक से संपर्क किया तो उसने पैसा लौटाने की बात कही, लेकिन कुछ दिनों बाद फोन बंद कर लिया. पीड़ित ने मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details