जोधपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) दोपहर में बिलाड़ा आएगी. यहां वे सीरवी समाज (Seervi Samaj) के धर्मगुरु माधोसिंह दिवान के घर जाकर उनके पुत्र के निधन पर संवेदना प्रकट करेंगी. राजे के इस दौरे को भी उनके गत दौरे की तरह से ही उनके शक्ति प्रदर्शन से जोड़ कर देखा जा रहा है.
जब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) का प्रदेश की राजनीति में कद बड़ा हो रहा है तो ऐसे में राजे अपने इन दौरों से अपनी मजबूती के सियासी संदेश दे रही है. खास बात यह है कि वसुंधरा के खासमखास सिपाहसालार दो दिनों से बिलाड़ा में जुटे हुए हैं.
पढ़ें- Vasundhara On Dev Darshan Yatra: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया बोले-'पूर्व सीएम वसुंधरा की देवदर्शन यात्रा व्यक्तिगत'
पहले की तरह ही वसुंधरा समर्थकों को एकजुट किया जा रहा है. इनमें अशोक परनामी औऱ यूनुस खान दो दिनों से जोधपुर की एक होटल में जुटे हुए थे. भाजपाइयों के अनुसार सभी समर्थकों को जैतारण पहुंचने का कहा गया है. यहां से करीब 100 गाड़ियों का काफिला राजे के साथ बिलाड़ा जाएगा. जैतारण में स्वागत कार्यक्रम भी रखा गया है. इसके लिए जोधपुर और पाली जिले के समर्थकों को काम सौंपा गया है. जिसके तहत शनिवार सुबह से ही जैतारण में भाजपाइयों का जुटना शुरू हो गया है.
बिलाड़ा में राजे का 2 बजे कार्यक्रम
राजे का 2 बजे बिलाड़ा आने का कार्यक्रम है. उसके बाद संभवत वह जोधपुर आ सकती है. यहां समर्थक कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम है. कार्यक्रम लंबा हुआ तो सर्किट हाउस में ठहर भी सकती हैं. इसको लेकिन पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़, जोधपुर शहर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जगतनारायण जोशी, नरेंद्र सिंह कच्छवाह और देहात के पूर्व अध्यक्ष भोपालसिंह तैयारियों में जुटे हैं. प्रदेश भाजपा में वसुंधरा की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मानी जाती है.