राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Raje Targets CM Gehlot : गहलोत के 'घर' की वसुंधरा को चिंता: बदहाल सड़क और ड्रेनेज का फोटो शेयर करके साधा निशाना - Raje targets CM Gehlot

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जोधपुर के भीतरी इलाके की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसमें उन्होंने इलाके में बदहाल सड़क और ड्रेनेज को बताते हुए सीएम अशोक गहलोत पर तंज (Raje targets CM Gehlot) कसा. उन्होंने लिखा कि जब मुख्यमंत्री के गृहनगर की हालत यह है, तो प्रदेश की हालत क्या होगी?

Vasundhara Raje tweets broken roads of Jodhpur, targets CM Gehlot
गहलोत के 'घर' की वसुंधरा को चिंता: बदहाल सड़क और ड्रेनेज का फोटो शेयर साधा निशाना

By

Published : Jul 7, 2022, 11:34 PM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चिंतित हैं. जोधपुर दौरे के दौरान बुधवार को जब राजे को पता चला कि भीतरी शहर में टूटी सड़कें बारिश में लोगों के लिए भारी परेशानी बन गई हैं. इस पर उन्होंने जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से इस बारे में फोन पर जानकारी ली और सुधार करने के लिए (Raje on miserable condition of Jodhpur roads) कहा.

इसके बाद राजे ने एक पर्यटक के कीचड़ से सनी सड़क से गुजरते हुए की फोटो ट्विट (Raje tweets broken roads of Jodhpur) कर लिखा कि जब मुख्यमंत्री के गृहनगर की हालत यह है, तो प्रदेश की हालत क्या होगी? राजे ने जोधपुर की जनता की परेशानी उठाकर एक तीर से दो निशाने साध लिए. जोधपुर की जनता को संदेश दिया कि वह उनकी परवाह करती हैं. साथ ही सीएम गहलोत पर भी तंज कस दिया.

जोधपुर के भीतरी इलाके के लोग बदहाल सड़कों और ड्रेनेज सिस्टम से बेहाल...

पढ़ें:Vasundhara Raje in Jodhpur: जोधपुर पहुंची वसुंधरा राजे, सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिली

अर्से से परेशानी, अब बन गई नासूर:भीतरी शहर की तंग गलियां व्यापार का बड़ा केंद्र हैं. खास तौर से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोग शादी विवाह की खरीददारी के लिए त्रिपोलिया बाजार, आडा बाजार सहित अन्य जगह पर आते हैं. यहां सड़कों की परेशानी लंबे समय से बनी हुई है. हाल ही में सड़क का काम शुरू हुआ, जिसके चलते सीवरेज सिस्टम भी गड़बड़ा गया. इस बीच बुधवार को आई बारिश ने लोगों को और ज्यादा परेशान कर दिया.

पढ़ें:Vasundhara in Jhalrapatan Assembly : वसुंधरा राजे ने सुनी लोगों की समस्या...अतिक्रमण पर जताई नाराजगी

बदबूदार माहौल:व्यापारियों व स्थानीय लोगों का कहना है कि सिवरेज सिस्टम के खराब होने से हालात बिगड गए. चारों तरफ गंदा पानी बहता है. जिससे हर समय बदबू रहती है. इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है. लोग बाजार में आने से कतराते हैं. जो मजबूरी में आते हैं वे भी परेशान होते हैं. इसके अलावा तंग गलियों से होते हुए भीतरी शहर के गेस्ट हाउस व होटल का रास्ता जाता है. विदेशी व देशी पर्यटक भी यहां से गुजरने को मजबूर हैं. 15 दिन से व्यापार ठप है.

पढ़ें:Dhariwal on Vasundhara: सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप पर बोले धारीवाल, वसुंधरा राजे को लेकर दिया ये बड़ा बयान

कोई नेता-अधिकारी नहीं आए सुध लेने: व्यापारियों की पीड़ा है कि शहर के प्रमुख बाजार की इतनी बुरी स्थिति होने के बावजूद बीते 15 दिन में कोई यहां की सुध लेने नहीं आया. निगम के अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं. हम हर जगह पर अपनी फरियाद पहुंचा चुके हैं. यह इलाका कांग्रेस शासित नगर निगम के उत्तर के अंतर्गत आता है. यहां की विधायक कांग्रेस की मनीषा पंवार हैं. लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है. कल पूर्व सीएम को भी परेशानी बताई थी. उन्होंने कलेक्टर को फोन जरूर किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details