जयपुर.श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में कर्ज के बोझ तले दबे एक किसान ने आत्महत्या की इसके बाद इस मामले पर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस मामले में ट्वीट कर प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के मौजूदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में किसान परिवारों की बदहाली का जिम्मेदार प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बताया. साथ ही यह भी लिखा कि कांग्रेस के संपूर्ण कर्ज माफी का वादा अन्नदाता की मौत का पैगाम बन रहा है.
राजे ने अपनी ट्वीट में किसान द्वारा आत्महत्या के मामले की निंदा करते हुए सरकार को अपने वादे पर खरा उतरने में असफल बताया. राजे ने ट्वीट के जरिए कहा कि बैंकों के कर्ज से परेशान प्रदेश के किसान मौत को गले लगा रहे हैं लेकिन बीज से लेकर बाजार तक हर मोर्चे पर विफल कांग्रेस सरकार अपनी आंखें मूंद कर बैठी है. राजे ने लिखा कि कांग्रेस के लिए किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी का वादा केवल सत्ता तक पहुंचने का माध्यम था और कुछ भी नहीं.
बता दें कि श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र के ठाकरी गांव में सोहनलाल मेघवाल नामक किसान ने रविवार दोपहर में जहर खाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक किसान सोहनलाल मेघवाल राज्य सरकार द्वारा कर्ज माफ की घोषणा करने के बाद भी कर्ज माफ नहीं होने को लेकर परेशान था. सोहनलाल के सिंडिकेट व ओबीसी बैंक खातों में लगभग तीन लाख रूपये के करीब बैंक का ऋण होने के कारण बैंक की तरफ से लगातार दबाव बनाया जा रहा था.मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला है.