जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी की जोधपुर इकाई में लंबे समय तक वसुंधरा राजे का वर्चस्व रहा है, लेकिन गजेंद्र सिंह शेखावत के केंद्रीय मंत्री बनने और राज्य की राजनीति में अपना कद बढ़ाए जाने के बाद जोधपुर में लगातार वसुंधरा समर्थक सिमटते जा रहे हैं. बात अगर नगर निगम चुनाव की करें तो भाजपा के 160 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें गिनती के 5-6 प्रत्याशी ही हैं जिन्होंने वसुंधरा राजे के फोटो को अपने पोस्टर पर जगह दी है.
जिन्होंने वसुंधरा राजे के पोस्टर लगाए हैं वे वसुंधरा राजे के धुर समर्थक माने जाते हैं. इनमें जेडीए के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र राठौड़ के पुत्र और भाजपा के पूर्व पदाधिकारी नीलम मूंदड़ा और पार्षद रामस्वरूप प्रजापत प्रमुख है. इनके अलावा अन्य प्रत्याशियों के पोस्टर पर वसुंधरा की जगह शेखावत का चेहरा ही नजर आता है. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जोधपुर भाजपा में शेखावत का ही बोलबाला है. यहां तक कि भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट में भी जिस तरीके से नियमों की पालना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा के अलावा सतीश पूनिया और गुलाबचंद कटारिया का फोटो दिया गया है वह दर्शाता है कि मौजूदा नेता को ही तवज्जो मिलेगी.
पढ़ेंः Special: बांसवाड़ा में मूर्तिकारों पर कोरोना का वार, कारीगर बेरोजगार...ठंडा पड़ा कारोबार