जोधपुर. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर गुरुवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. खासतौर से स्कूलों में बाल सभाएं आयोजित की गई.
कांग्रेस की ओर से पंडित नेहरू को कार्यालय में पुष्पांजलि दी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. विधायक मनीषा पवार, राजसीको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार, जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी और सुभाष भंडारी सहित कई नेताओं ने कार्यालय पहुंचकर पंडित नेहरू को पुष्पांजलि भेंट की.
विधायक मनीषा पवार ने कहा कि आज देश में जो विकास देखा जा रहा है. उसके नीव पंडित नेहरू ने रखी थी, जिसकी वजह से आज बड़े-बड़े संस्थान देश में काम कर रहे हैं. अगर पंडित नेहरू 50 साल पहले यह बाते नहीं सोचते, तो शायद देश इतनी तरक्की नहीं करता.
जेडीए के पूर्व अध्यक्ष सोलंकी ने कहा कि ये पुराने नेताओं की सोच ही थी जिसकी वजह से आज भारत विविधता में एकता का पर्याय बना हुआ है. इस मौके पर सूचना प्रसारण विभाग की ओर से सूचना केंद्र में एक फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. जिसे देखने बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे पहुंचे. इसके अलावा शहर की विभिन्न स्कूलों में भी बाल सभा का आयोजन किया गया. निजी विद्यालयों में भी पंडित नेहरू की याद में कार्यक्रम आयोजित किए गए.