राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Student Union Election एनएसयूआई की जीत के लिए वैभव ने झोंकी ताकत, पार्षदों को बांटी मतदाता सूची - ETV Bharat Rajasthan news

जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर कांग्रेस भी तैयारी में जुट गई है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने एक बैठक करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चुनाव जिताने की अपील की. साथ ही उन्होंने इस संबंध में जिम्मेदारी भी दी है.

Student Union Election
एनएसयूआई को जीताने की अपील

By

Published : Aug 23, 2022, 10:57 PM IST

जोधपुर.जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तैयारी में जुट गई है. मंगलवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत (Student Union Election) ने एक बैठक कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को एनएसयूआई प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. साथ ही शहर के क्षेत्रवार बनाई गई मतदाता सूची उस क्षेत्र के नगर निगम के पार्षदों और पार्षद प्रत्याशियों को देकर मतदाता तक पहुंचने की जिम्मेदारी दी.

वैभव गहलोत ने कहा कि यहां की जीत 'मुख्यमंत्रीजी' के लिए तोहफा होगा. इसके लिए अगले तीन दिन सभी जी जान से जुट जाएं. बैठक में नेताओं ने तो इस चुनाव को अगले विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल बताया. महावीर कांपलेक्स स्थित भवन में इस बैठक में वैभव गहलोत ने कहा कि डेढ़ साल बाद विधानसभा के चुनाव हैं. ऐसे में यह चुनाव कांग्रेस को मजबूत करेगा. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ मिलकर एनएसयूआई के पैनल को जिताना (Vaibhav Gehlot urged for NSUI victory) है. इस दौरान जेएनवीयू में चुनाव लड़ रहे एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरेंद्र चौधरी सहित पूरे पैनल को कार्यकर्ताओं से मिलवाया गया. बैठक में राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक मनीषा पंवार, महापौर कुंती देवड़ा, विधायक किशनाराम विश्नोई सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

एनएसयूआई की जीत के लिए वैभव ने झोंकी ताकत

पढ़ें. लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें ऐसी कि खुश नहीं छात्रनेता, राजनीतिक करियर पर लगा ग्रहण

सरकार के कार्यकाल में नहीं जीती एनएसयूआईःसीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. 2018 में एनएसयूआई के सुनील (Student Union Election in Jodhpur) चौधरी ने चुनाव जीता था. गहलोत के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद 2019 के पहले छात्र संघ चुनाव में जेएनवीयू से निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी ने चुनाव जीता था. लेकिन इसके बाद गत दो साल तक कोरोना के चलते चुनाव नहीं हुए. इस बार चुनाव हो रहे ऐसे में पूरी कांग्रेस को जिम्मेदारी देते हुए चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जुटने का आह्वान किया गया है. क्योंकि अगले साल विधान सभा चुनाव है. ऐसे में युवाओं को जोड़ने के लिए इस चुनाव को बड़ा अवसर माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details