जोधपुर.भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72 वीं पुण्यतिथि पर शहर भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में जोधपुर के यूथ कांग्रेस ओर जिला अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास गांधी मूर्ति पर 2 घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
साथ ही सीएए और एनआरसी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. कार्यक्रम में जोधपुर शहर जिला अध्यक्ष सईद अंसारी, शहर विधायक मनीषा पवार सहित कांग्रेस के महासचिव ओर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत भी मौजूद रहे. कार्यक्रम स्थल पर 2 मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए सीएए और एनआरसी के विरोध में चल रहे हस्ताक्षर अभियान में भी भाग लिया.