जोधपुर.जिले के देचू थाना अंतर्गत रविवार को सामने आई 11 पाक विस्थापितों की मौत मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हाथ हैं. इस बीच मंगलवार को कांग्रेस नेता और RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत जोधपुर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने पाक विस्थापितों की बस्ती अल कौसर में जाकर सभी मृत लोगों के प्रति संवेदना जताई.
वैभव गहलोत ने परिवार के जीवित सदस्यों से भी मुलाकात की. इस दौरान वैभल ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इस पूरे परिवार को न्याय मिले. इसके लिए हर स्तर पर जांच होगी. साथ ही मामले में एक वीडियो सामने आने को लेकर उन्होंने कहा कि मामले में मंडोर पुलिस की भूमिका को लेकर जिला कलेक्टर एवं पुलिस कमिश्नर से बात की है. किसी भी स्थिति में इस परिवार को न्याय मिले, यह हमारा प्रयास होगा. इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि परिवार के एक बच्चों की पढ़ाई को लेकर कलेक्टर से बात हुई है. इसका पूरा खर्चा सरकार उठाए.