राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकार के बजट में 'बरकतुल्लाह खान स्टेडियम' की बल्ले-बल्ले, बेटे वैभव ने CM गहलोत का जताया आभार - Barkatullah Khan Stadium

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत शनिवार को जोधपुर दौरे पर रहे. यहां पर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के लिए दिए गए बजट को लेकर सीएम गहलोत का आभार जताया. इसके बाद उन्होंने किसानों के समर्थन में जा रही रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन  RCA  आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत  सीएम अशोक गहलोत  बरकतुल्लाह खान स्टेडियम  budget news  gehlot government budget news  jodhpur latest news  farmer support news
वैभव गहलोत ने सीएम गहलोत का जताया आभार

By

Published : Feb 28, 2021, 2:23 AM IST

जोधपुर.राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य वैभव गहलोत शनिवार शाम जोधपुर दौरे पर पहुंचे. गहलोत ने सर्किट हाउस में जोधपुर के उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम (Barkatullah Khan Stadium) के जीणोद्धार और सुदृढ़ीकरण के लिए 20 करोड़ की घोषणा की है.

वैभव गहलोत ने सीएम गहलोत का जताया आभार

वैभव गहलोत ने कहा कि सीएम की यह घोषणा जोधपुर में भविष्य में होने वाले मैचों के लिए राह खुलने जैसा है. इसके लिए वैभव गहलोत ने सीएम अशोक गहलोत का आभार जताया. गहलोत ने कहा कि स्टेडियम तैयार होने के बाद जोधपुर में क्रिकेट मैच होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. इसके बाद वैभव गहलोत रात को किसान समर्थन रैली में भाग लेने के लिए जोधपुर से जा रही महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं की एक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

यह भी पढ़ें:किसान सम्मेलन के पोस्टरों से गायब सचिन पायलट के समर्थन में लगे जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे

इस मौके पर वैभव गहलोत ने कहा कि यह खुशी की बात है कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. अब महिला कांग्रेस भी किसानों के समर्थन में रैली करने जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और पूरी कांग्रेस प्रधानमंत्री से मांग कर रही है कि वह किसानों के लिए बनाए गए तीनों काले कृषि कानूनों को वापस ले. इससे पहले शाम को वैभव गहलोत जोधपुर पहुंचते ही नगर निगम के कांग्रेस के पहले महापौर शिवलाल टाक, जिनका गत दिनों निधन हो गया था. उनके घर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

बता दें कि राजस्थान बजट में बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के जीणोद्धार और सुदृढ़ीकरण के लिए 20 करोड़ रुपए की घोषणा की है. यह कार्य जोधपुर विकास प्राधिकारण की ओर से करवाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details