राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर से सीएम गहलोत के बेटे वैभव को टिकट मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न...देखें Video - वैभव गहलोत

कांग्रेस ने राजस्थान की 19 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. जिसमें जोधपुर सीट से सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को अपना प्रत्याशी बनाया है.

कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत

By

Published : Mar 29, 2019, 7:53 AM IST

जोधपुर. राजस्थान के रण में जोधपुर लोकसभा सीट पर अब दिलचस्प मुकाबला हो गया. जहां भाजपा ने दोबारा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को अपना चेहरा बनाया है. वहीं कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के रूप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी है.

गुरुवार रात जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के बहुप्रतीक्षित प्रत्याशी के रूप में वैभव गहलोत के नाम की औपचारिक घोषणा हो गई. शहर में वैभव गहलोत के प्रत्याशी बनने की खुशी कार्यकर्ताओं में देखते ही नजर आई. शहर कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और वैभव गहलोत के पोस्टर के साथ उनके जिंदाबाद के नारे लगाए.

कांग्रेस के प्रवक्ता अजय त्रिवेदी ने कहा कि उनका प्रत्याशी बनना तो तय था. सिर्फ घोषणा का इंतजार किया जा रहा था. अब युवा चेहरे के रूप में वे मैदान में उतरेंगे. उनकी शत-प्रतिशत जीत सुनिश्चित है. वे लोकसभा में पहुंच कर पार्टी को और मजबूत करेंगे. वहीं विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि वैभव गहलोत सांसद बनकर कामों को आगे बढ़ाते हुए जोधपुर की सेवा करेंगे.

वैभव के प्रत्याशी बनते ही कार्यकर्ताओं में खुशी

गौरतलब है कि वैभव गहलोत को जोधपुर के अलावा जालोर- सिरोही सभी प्रत्याशी बनाने की मांग उठ रही थी. वैभव गहलोत जोधपुर के लिए कितने सही साबित हो सकते हैं. इसको लेकर खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार जोधपुर में सक्रिय रहे और लोगों से फीडबैक लिया, हालांकि उन्होंने गत दिनों अपने प्रवास के दौरान लोगों को संकेत दे दिए थे कि वैभव गहलोत को जोधपुर से प्रत्याशी बनाया जाएगा, लेकिन लगातार जालोर-सिरोही से उनकी मांग और मारवाड़ में बदलते राजनीतिक समीकरण के चलते वैभव गहलोत की घोषणा उम्मीद के मुताबिक जल्दी नहीं हो सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details