जोधपुर.लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे वैभव गहलोत एक बार फिर जोधपुर संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हो रहे हैं. वैभव इन दिनों अपने कार्यकर्ताओं को उनको चुनाव के दौरान दिए गए समर्थन के प्रति धन्यवाद व आभार जताते हुए जगह-जगह सभाएं कर रहे हैं.
वैभव गहलोत ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया इस कड़ी में रविवार को वे सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड ब्लॉक पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि चुनाव में हार से निराश होने की आवश्यकता नहीं है. आने वाले चुनाव में हम सब मिलकर और सशक्त होकर लड़ेंगे. उन्होंने नगर निगम चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयारी शुरू करने की भी बात कही. जिससे कि पार्टी इस बार यह चुनाव जीत जाए.
यह भी पढ़ेंःआजादी 'काले पानी' से : देखिए पंजाब से आ रहा 'काला जहर' कैसे पहुंच रहा आपकी रसोई तक...
वहीं वैभव गहलोत से जब पूछा गया कि वे 2 महीने बाद धन्यवाद सभा करने क्यों आए हैं, तो उनका कहना था कि ज्यादातर विधायक इन दिनों विधानसभा में व्यस्त थे. इसके चलते उन्होंने अब धन्यवाद सभा करने का निर्णय लिया है. गौरतलब है कि वैभव गहलोत को कांग्रेस पार्टी ने भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने चुनाव में उतारा था. वैभव गहलोत के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता और खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी लगातार कई दिनों तक जोधपुर में रहे थे, लेकिन इसके बावजूद वैभव चुनाव जीत नहीं पाए थे.