राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः 18 वर्ष से अधिक लोगों के लिए फिर शुरू हुआ टीकाकरण, आरोग्य सेतू एप पर स्लॉट बुक करना आसान - आरोग्य सेतू एप पर स्लॉट बुक करना आसान

जोधपुर में वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. जहां शहर में शुक्रवार को 40 से ज्यादा साइट पर टीकाकरण एक बार फिर शुरू हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा पहुंचे.

Vaccination resumed 18+ in jodhpur, 18 वर्ष से अधिक के लिए शुरू हुआ टीकाकरण
18 वर्ष से अधिक के लिए शुरू हुआ टीकाकरण

By

Published : May 29, 2021, 8:32 AM IST

जोधपुर.शहर में 18 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए शुक्रवार को एक बार फिर टीकाकरण प्रारंभ हुआ. शहर में 40 से ज्यादा साइट पर टीकाकरण हुआ. इस दौरान युवाओं में काफी उत्साह नजर आया. बड़ी संख्या में युवा टीकाकरण के लिए पहुंचे.

18 वर्ष से अधिक के लिए शुरू हुआ टीकाकरण

जोधपुर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने भी आज टीकाकरण केंद्र का दौरा किया. वहां मौजूद युवाओं से उन्होंने बातचीत भी की. इस दौरान उन्हें यह बताया गया कि कोविन पोर्टल की जगह अगर आरोग्य सेतु एप से स्लॉट बुक किया जाए, तो ज्यादा आसानी रहती है. जिला कलेक्टर ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं है, जितनी उपलब्ध हो रही है, उसके अनुरूप लगातार टीकाकरण जारी है.

पढ़ें-डॉक्टर्स की पर्ची के बिना ही दे रहे थे दवा, औषधि विभाग की टीम ने पकड़ा

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए हम कैंप मोड पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. जिससे अधिकतम लोगों को लाभ दिया जा सके. महामंदिर क्षेत्र स्थित बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत पार्क के टीकाकरण केंद्र पर बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे. वहां कलेक्टर ने करीब आधे घंटे रुक कर व्यवस्थाएं देखी और लोगों से टीकाकरण का फीडबैक भी प्राप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details