जोधपुर. प्रदेश में रविवार को होने वाली रीट परीक्षा को लेकर जोधपुर प्रशासन की अपील पर हर समाज ने अभ्यर्थियों को लेकर अपने अपने स्तर पर व्यवस्थाओं का जिम्मा उठाया है. शहर के घांची, कायस्थ, प्रजापत, अग्रेसन, राजपूत, जाट, माहेश्वरी, सैन, मेघवाल सहित अन्य समाज के लोगों ने अपने भवन में समाज के छात्रों को रेाकने और खाने पीने की व्यवस्थाएं की हैं. जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
इसके अलावा उत्कर्ष संस्थान ने 65 हजार अभ्यर्थियों के लिए भोजन का जिम्मा उठाया है. इसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. उत्कर्ष और जिला प्रशासन के सयुंक्त तत्वावधान में इस व्यवस्था के तहत सभी 184 केंद्रों पर भोजन भेजा जाएगा. इसके लिए 100 वाहन काम में आएंगे. 42 रूट भी तय किए हैं.
उत्कर्ष संस्थान के निर्मल गहलोत ने बताया कि भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए हर बात का ध्यान रखा गया है. भोजन के पैकेट के साथ पानी की बोतल भी दी जा रही है. भोजन पेकिंग में भी हाइजेनिक का ध्यान रखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें.REET Exam को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 24 घंटे चालू रहेगी सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं
उत्कर्ष संस्थान के अलावा भारत सेवा संस्थान रविवार को 18 स्कूलों में परीक्षा देने वाले 7 हजार छात्रों के लिए भोजन देगा. घांची समाज ने शहर में तीन अलग अलग जगहों पर व्यवस्थाएं की है. इसी तरह मारवाड राजपूत सभा के छात्रावास में छात्र व छात्राओं के लिए रुकने के इंतजाम किए हैं. इधर शनिवार से ही बस स्टेंड पर रीट परीक्षार्थियों का आना और जाना शुरू हो गया.