जोधपुर.करीब डेढ़ महीने के बाद राजस्थान में अनलॉक के तहत 5 घंटे की राहत दी गई. बाजार खुले तो लोग बड़ी संख्या में बाजारों में उमड़े. भारी भीड़ को देखते हुए जोधपुर नगर निगम और पुलिस की टीमों ने भीतरी शहर के बाजारों में रूट मार्च निकाला. अधिकारियों ने लोगों से कहा कि यह छूट बड़ी जिम्मेदारी के साथ दी गई है, नियमों की पालना करनी आवश्यक है. अगर इसमें कहीं भी चूक हुई तो वापस सख्ती करनी पड़ेगी.
जोधपुर में अनलॉक के साथ पुलिस और नगर निगम ने तेज किया कोरोना जागरूकता अभियान - rajasthan news
राजस्थान में अनलॉक के तहत 5 घंटों की छूट दी गई है. जोधपुर में बाजार खुलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिन्हें समझाने के लिए नगर निगम और पुलिस की टीम ने शहर के भीतरी इलाकों में रूट मार्च निकाला और लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील की.
नगर निगम उत्तर और पुलिस कमिश्नरेट के जिला ईस्ट के अधिकारियों ने भीतरी शहर का जायजा लिया. निगमायुक्त ने बताया कि सरकार ने जो दुकानें खोलने की छूट दी है. उनको गाइडलाइन की पालना करना जरूरी है. अगर कहीं पर भी गाइडलाइन की पालना नहीं होती है सभी लोगों को परेशानी होगी. बाजार खुलने के साथ ही सड़कों पर भी यातायात का दबाव बढ़ना शुरू हो गया. शहर के मुख्य नई सड़क चौराहे पर पुलिस ने एक बार फिर जागरूकता बढ़ाने के लिए मुनादी करनी शुरू की.
ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने ट्रैफिक पॉइंट पर लोगों से आह्वान किया कि वे कोरोना गाइडलाइन की पालना जरूर करें. हर हाल में मास्क लगाकर ही बाहर निकले. अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, हमें लंबे समय तक नियमों की पालना करनी होगी.