राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर निगम आयुक्त पर नाराज दिखे गजेंद्र सिंह शेखावत...कहा- ये बात आप भी याद रखना और मैं भी रखूंगा

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार को जोधपुर आए. यहां आने के बाद उन्होंने डीआरडीए हॉल में अधिकारियों की बैठक ली. जहां आईएएस सुरेश ओला के प्रति नाराजगी जताई. उन्होने ओला से कहा कि मैने आपको कई मैसेज भेजे लेकिन, आपने एक का भी जवाब नहीं दिया.

जोधपुर पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत, Gajendra Singh Shekhawat reached Jodhpur
डीआरडीए हॉल में अधिकारियों की बैठक लेते गजेंद्र सिंह शेखावत

By

Published : May 27, 2020, 5:49 PM IST

जोधपुर.लॉकडाउन के चलते करीब 2 माह बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार को जोधपुर आए. यहां उन्होंने कलेक्टर परिसर स्थित डीआरडीए हॉल में अधिकारियों की बैठक ली.

डीआरडीए हॉल में अधिकारियों की बैठक लेते गजेंद्र सिंह शेखावत

इस बैठक की शुरुआत में ही उन्होंने बीते 2 माह में नगर निगम के आयुक्त आईएएस सुरेश ओला को भेजे गए उनके संदेश का जवाब नहीं देने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मैंने और मेरे कार्यालय की ओर से लगातार आपसे संपर्क करना कोशिश की लेकिन आपकी ओर से कोई जवाब नहीं आया. शेखावत ने कहा कि 'मैं हैरान हूं की ऐसे हालात में भी अधिकारी मेरे मैसेज का जवाब नहीं देते हैं, वह भी एक बार नहीं 10 बार मैसेज भेजने पर भी'.

उन्होंने आयुक्त ओला से कहा कि मैं इसको लेकर कोई विवाद नहीं चाहता लेकिन मैं भी इसे याद रखूंगा और आप भी इसे याद रखना. गौरतलब है की शेखवात बुधवार को सड़क मार्ग से जोधपुर आए थे. यहां आने के कुछ देर बाद ही उन्होंने सभी अधिकारियों की जोधपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक ली.

पढ़ेंःबूंदी में आसमान से बरसी आग...पार @50 डिग्री

इस बैठक में अधिकारियों ने उन्हें अब तक जो जो उपाय किए गए उनकी जानकारी दी. बैठक में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, नगर निगम के आयुक्त सुरेश कुमार ओला, राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार सहित सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details