राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने TWEET कर कांग्रेस को चेताया, कहा- नया भारत सत्य के साथ खड़ा है - राजस्थान सियासी संग्राम

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस हर कोई सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं. ताजा अपडेट केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का है. जिन्होंने कई ताबड़तोड़ ट्वीट कर कांग्रेस सरकार की जमकर आलोचना की.

Union Minister Gajendra Singh Shekhawat, etv bharat hindi news
केंद्रीय मंत्री शेखावत का TWEET

By

Published : Jul 26, 2020, 9:06 PM IST

जोधपुर.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश में चल रही है राजनीतिक संकट पर कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए रविवार को एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि अब वह समय चला गया जब कांग्रेस झूठी कहानियों के आधार पर लोगों के दिमाग में जहर भरकर देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को खत्म करने की साजिश करती रहती थी. आज का नया भारत कांग्रेस की कहानियो के साथ नहीं सत्य के साथ खड़ा है.

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने ट्वीट से उन सभी कांग्रेसियों को जवाब दिया है जो लगातार भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगा रहे थे कि भाजपा देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को खत्म कर रही है. साथ ही लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार को गिरा रही है.

शेखावत लगातार पिछले 2 दिनों से प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को ट्वीट कर आड़े हाथों ले रहे हैं. शनिवार को अपने ट्वीट में उन्होंने उन्होंने प्रदेश में हुए आपराधिक घटनाक्रम का ब्यौरा देते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री जी आप के नेतृत्व में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, और आप के एमएलए रिसोर्ट में आराम कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा था कि मुख्यमंत्री को कुर्सी गवर्नेंस के लिए मिली है ना की गुंडागर्दी के लिए.

पढ़ेंः31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाए जाने का आग्रह...राज भवन पहुंची पत्रावली

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ट्वीट के माध्यम से ही प्रदेश के पूरे राजनीतिक घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी तरह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी लगातार ट्विटर पर सक्रिय हैं. 25 जुलाई को पहली बार उन्होंने शेखावत पर आक्रामक का हमला करते हुए एक ट्वीट किया था. जिसमें लिखा था कि पहली बार यह नाम ऑडियो टेप में आया और उसके बाद लगातार यह नाम सामने आते जा रहा है. इसके बावजूद केंद्र सरकार इनके खिलाफ एक्शन लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल से क्यों नहीं हटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details