जोधपुर. कोरोना से ठीक होने के बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेद्र सिंह शेखावत एक बार फिर राज्य सरकार की नीतियों को लेकर सक्रिय हो गए हैं. गुरुवार को शेखावत ने एक बाद एक ट्वीट कर राज्य के वर्तमान हालातों पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर लिखा कि हत्या, डकैती, फिरौती और दुष्कर्म के समाचारों से भरे रोज के अखबार गहलोत सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं. नौजवान बेहाल, किसान परेशान, युवतियां पीड़ित, दलित शोषित, व्यापारी त्रस्त, पेंशनधारी परेशान और पैर पसारता भ्रष्टाचार, गहलोत सरकार से एक ही सवाल है, कब होगा न्याय?
दरअसल, राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदेश भाजपा ने गुरुवार को कब होगा न्याय अभियान छेड़ा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनैतिक, असहनशील और अपने ही लोगों को डराने वाली सत्ता, अपने पतन का रास्ता खुद चुनती है. जोधपुर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री लगातार सरकार की खामियों को लेकर हमलावर रहते हैं.