राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर साधा निशाना, सरकार की कार्यप्रणाली पर लगाया प्रश्नचिन्ह - Gajendra Singh Shekhawat tweet

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. शेखावत ने ट्वीट कर लिखा कि हत्या, डकैती, फिरौती और दुष्कर्म के समाचारों से भरे रोज के अखबार गहलोत सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं.

Shekhawat targeted the Gehlot government,  Jodhpur news
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Sep 10, 2020, 6:02 PM IST

जोधपुर. कोरोना से ठीक होने के बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेद्र सिंह शेखावत एक बार फिर राज्य सरकार की नीतियों को लेकर सक्रिय हो गए हैं. गुरुवार को शेखावत ने एक बाद एक ट्वीट कर राज्य के वर्तमान हालातों पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर लिखा कि हत्या, डकैती, फिरौती और दुष्कर्म के समाचारों से भरे रोज के अखबार गहलोत सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं. नौजवान बेहाल, किसान परेशान, युवतियां पीड़ित, दलित शोषित, व्यापारी त्रस्त, पेंशनधारी परेशान और पैर पसारता भ्रष्टाचार, गहलोत सरकार से एक ही सवाल है, कब होगा न्याय?

दरअसल, राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदेश भाजपा ने गुरुवार को कब होगा न्याय अभियान छेड़ा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनैतिक, असहनशील और अपने ही लोगों को डराने वाली सत्ता, अपने पतन का रास्ता खुद चुनती है. जोधपुर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री लगातार सरकार की खामियों को लेकर हमलावर रहते हैं.

पढ़ें-जयपुरः बीजेपी का हल्ला बोल कार्यक्रम, जिला मुख्यालयों पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बता दें कि केंद्रीय मंत्री शेखावत 20 अगस्त को कोरोना के लक्षण आने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. इस दौरान अस्पताल से ही वो अपने मंत्रालय के सभी कार्य कर रहे थे. जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर उन्होंने गोवा, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा भी की थी. शेखावत ने अस्पताल में रहते हुए कई जरूरी फाइलों का निपटारा भी किया, ताकि काम निर्बाध रूप से चलता रहे.

साथ ही गोबर्धन योजना, भूजल के पुनर्मूल्यांकन में स्पेस टेक्नोलॉजी के प्रयोग, नेशनल वॉटर एकेडमी और ग्राउंड वॉटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को लेकर अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इतना ही नहीं, अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान भी वो जनता से सीधा जुड़े रहे. उन्होंने कई बेटों की पार्थिव देह को घर पहुंचाने में मदद की, जिनका निधन विदेशों में हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details