राजस्थान

rajasthan

By

Published : May 22, 2022, 1:13 PM IST

Updated : May 22, 2022, 4:16 PM IST

ETV Bharat / city

Union Minister On Bike: जोधपुर में दिखा केन्द्रीय मंत्री शेखावत का अलग अंदाज, सड़क पर दौड़ाई हर्ले डेविडसन बाइक...पेट्रोल प्राइस की पड़ोसी राज्यों से की तुलना

अपने संसदीय क्षेत्र की सड़कों पर आज केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बाइकर के अंदाज में दिखे. हर्ले डेविडसन बाइक को बड़ी सजगता और आराम से (Gajendra Singh Shekhawat On Harley Davidson) चलाते हुए वह एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहीं उन्होंने पेट्रोल प्राइस हाईक को कंट्रोल करने के लिए केन्द्र की कोशिशों को सराहा तो प्रदेश सरकार को गिरेबां में झांकने की सलाह दी.

Shekhawat On Harley Davidson
हर्ले डेविडसन संग मंत्री शेखावत

जोधपुर.जोधपुर में रविवार को क्रीड़ा भारती ने भारत प्रदक्षिण कार्यक्रम के तहत वाहन रैली का आयोजन किया. इसमें जलशक्ति मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat On Harley Davidson) भी शामिल हुए. उन्होंने रैली को महज हरी झंडी नहीं दिखाई बल्कि एक कुशल बाइकर की तरह हर्ले डेविडसन बाइक भी चलाई. इस दौरान वे मीडिया से मुखातिब हुए तो पेट्रोलियम कीमतों को लेकर जुड़े सवालों पर केन्द्र की सराहना की और प्रदेश सरकार को इस ओर ध्यान देने के लिए हिदायत दी. उन्होंने पड़ोसी राज्यों का उदाहरण देते हुए राजस्थान में भी कीमतों को और कम करने की नसीहत दी.

शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद देश की जनता की परेशानी को समझते हुए बड़ी राहत दी है. इसके बाद राज्य सरकार की बारी थी लेकिन सरकार ने बहुत कम राहत दी है. हालांकि मैं इसके लिए उनका जनता की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. अभी भी राजस्थान में पड़ोसी राज्यों से सर्वाधिक महंगा पेट्रोल-डीजल बिक रहा है. सरकार के मुखिया अपने गिरेबां में झांकने के बजाए केंद्र की सरकार पर दोषारोपण कर मुक्त होना चाहते हैं. ऐसी परिस्थिति में राजस्थान की सरकार को फिर विचार करना चाहिए. पूरी जनता उनकी तरफ देख रही है. एक छोटी सी राहत देकर जनता को भ्रमित करने के बजाय इसमें कुछ ज्यादा कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने की घोषणा की थी. इसके बाद राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 2.48 पैसे और डीजल पर एक रुपए 17 पैसे की राहत जनता को दी.

पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: केन्द्र ने कम किए दाम...अब जानें क्या है रेट!

प्रदक्षिणा यात्रा में हुए शामिल:रैली में शामिल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि अगले 25 साल तक देश को परम उत्कर्ष तक पहुंचाने के लिए तत्पर रहें. यात्रा के महानगर संयोजक वरुण धनाडिया ने बताया कि 75 किमी की यह यात्रा पूरे देश में 220 जगहों से निकाली जा रही है. जोधपुर से निकाली गई यह यात्रा खेडापा तक जाएगी.

Last Updated : May 22, 2022, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details