जोधपुर.दिल्ली में चल रही है किसानों के आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार इस आंदोलन पर कोई न कोई टिप्पणी करते रहते हैं, जिसके चलते यह आंदोलन भाजपा नेताओं के निशाने पर रहता है. अब जोधपुर से सांसद एवं केंद्र में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन में किसानों द्वारा धरना स्थल पर उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के उपयोग पर कड़ा तंज कसते हुए कहा है कि यह आंदोलन फाइव स्टार सुविधाओं वाला आंदोलन है.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस आंदोलन को झूठा आंदोलन भी बताया. जिसका साथ राजस्थान की जनता नहीं दे रही है. शेखावत ने कहा कि आंदोलन तो हमने भी किए थे. सड़क पर पड़े रहते थे, कोई रोटी खिलाने वाला नहीं मिलता था. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री से जोधपुर में 1500 करोड़ की एलिवेटेड रोड बनाने की मंजूरी दिलाने के बाद शनिवार को जोधपुर आए केंद्रीय मंत्री शेखावत का भारतीय जनता पार्टी द्वारा सम्मान किया गया.