राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया रेलवे अस्पताल का दौरा, तलाशी बेड बढ़ाने की संभावना - Gajendra Singh Shekhawat visits Jodhpur

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को रेलवे अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बेड संख्या बढ़ाने की संभावनाओं को देखा.

Jodhpur News,  Gajendra Singh Shekhawat visits Jodhpur
शेखावत ने किया रेलवे अस्पताल का दौरा

By

Published : May 3, 2021, 10:59 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और अन्य व्यवस्था को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं. सोमवार सुबह केंद्रीय मंत्री ने रेलवे अस्पताल का दौरा कर बेड संख्या बढ़ाने की संभावनाओं को देखा. वे राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान भी पहुंचे और 120 बेड के आइसोलेशन सेंटर को अंतिम रूप देने में जुटे रहे. शाम को एम्स के निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा और एम्स चिकित्सकों की टीम भी आइसोलेशन सेंटर पहुंची.

पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17,296 नए मामले, 11,950 मरीज हुए रिकवर्ड

रेलवे अस्पताल में मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने केंद्रीय मंत्री शेखावत को रेलवे अस्पताल में उपलब्ध बेड, चिकित्सा सुविधाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर विस्तार से जानकारी दी. डीआरएम पाण्डेय ने ऑक्सीजन और इंजेक्शन की उपलब्धता में आ रही परेशानी से भी अवगत करवाया. शेखावत ने तत्काल जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह से बात की और रेलवे अस्पताल में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन नियमित रूप से व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अस्पताल में बेड की क्षमता बढ़ाने के संबंध में विचार-विमर्श किया. डीआरएम ने कहा कि अस्पताल में बेड की संख्या 100 तक की जा सकती है. शेखावत ने कहा कि यहां पर जो भी जरूरत हो, उसे पूरा करेंगे. चीफ मेडिकल ऑफिसर पेरूमल यूके ने अस्पताल में गंभीर हालत वाले मरीजों के बारे में जानकारी दी. शेखावत ने डीआरएम के आग्रह पर एक गंभीर मरीज को एम्स में शिफ्ट करने के निर्देश दिए. एनडब्ल्यूआरईयू के मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार मौजूद रहे.

मंत्री आइसोलेशन सेंटर की स्वयं कर रहे मॉनिटरिंग

केंद्रीय मंत्री शेखावत दिनभर राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में रहे. 120 बेड के आइसोलेशन सेंटर और अन्य व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते रहे. केन्द्रीय मंत्री शेखावत के निर्देश पर एम्स के निदेशक डॉ संजीव मिश्रा, एन आर विशनोई और एम्स चिकित्सकों की टीम भी शाम को सेंटर पहुंची. टीम ने अवलोकन किया कि सेंटर पर मरीजों के लिए कहां क्या व्यव्स्था रहेगी. कितने चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ सेंटर पर लगेगा. भवन का अवलोकन करने के बाद डॉक्टर संजीव मिश्रा ने व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details