जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और अन्य व्यवस्था को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं. सोमवार सुबह केंद्रीय मंत्री ने रेलवे अस्पताल का दौरा कर बेड संख्या बढ़ाने की संभावनाओं को देखा. वे राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान भी पहुंचे और 120 बेड के आइसोलेशन सेंटर को अंतिम रूप देने में जुटे रहे. शाम को एम्स के निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा और एम्स चिकित्सकों की टीम भी आइसोलेशन सेंटर पहुंची.
पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17,296 नए मामले, 11,950 मरीज हुए रिकवर्ड
रेलवे अस्पताल में मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने केंद्रीय मंत्री शेखावत को रेलवे अस्पताल में उपलब्ध बेड, चिकित्सा सुविधाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर विस्तार से जानकारी दी. डीआरएम पाण्डेय ने ऑक्सीजन और इंजेक्शन की उपलब्धता में आ रही परेशानी से भी अवगत करवाया. शेखावत ने तत्काल जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह से बात की और रेलवे अस्पताल में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन नियमित रूप से व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.