राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने समय रहते उठाए कदमः गजेंद्र सिंह शेखावत - कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने उठाए कदम

जोधपुर में शनिवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने समय रहते कोरोना वायरस को लेकर कदम उठाया.

jodhpur news, जोधपुर की खबर
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर का किया दौरा

By

Published : Mar 14, 2020, 11:00 PM IST

जोधपुर.केंद्र सरकार में जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को जोधपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना ने पूरे विश्व को भयभीत कर रखा है, लेकिन भारत में जिस तरीके से इस वायरस के रोकथाम के उपाय पर काम किया गया है. इसके चलते इतनी बड़ी जनसंख्या के बावजूद बहुत कम संख्या में लोगों के पॉजिटिव होने के मामले सामने आए हैं.

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर का किया दौरा

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने समय रहते ही इस पर काम करना शुरू कर दिया था और इसके बाद पूरे देश में इस वायरस से बचाव के लिए लोग सजग हो गए हैं. ऐसे में हम सबको बिना डरे इस वायरस से मुकाबला करना हैं. शेखावत ने कहा कि विश्व के कई देशों में इस वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है, लेकिन ईश्वर की कृपा से भारत में हालात अच्छे हैं.

पढ़ें- जोधपुर: कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान बार काउंसिल ने आयोजित की आपात बैठक

वहीं, शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में हुई 11 लोगों की मौत और घायलों के जोधपुर में चल रहे उपचार की जानकारी प्राप्त करने के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल आए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि दुनिया में सर्वाधिक सड़क हादसों में भारत में ही लोगों की मौत होती है, यह बहुत चिंताजनक है इस पर सभी को विचार करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि देश में सड़के बहुत अच्छी हो गई है. ऐसे में भी दुर्घटनाएं बढ़ रही है, लेकिन इसे रोकने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों और जनता सभी को जागरूक होकर काम करना चाहिए, जिससे कि इस तरीके के हादसे नहीं हो. साथ ही कहा कि इन हादसों में कभी-कभी किसी का पूरा परिवार ही खत्म हो जाता हैं, जो बहुत ही पीड़ादायक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details