जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार धरती पुत्र के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए काम कर रही है. किसान को उत्पादक की बजाए लाभ प्राप्त करने की दृष्टि से देखा जाने लगा है. लेकिन कुछ कतिपय पार्टियां जिन्हें जनता ने चुनाव में नकार दिया वे अपनी राजनीति करने के लिए किसानों को टूल बना रही हैं.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने यह बात मंगलवार को जोधपुर दौरे पर किसानों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही. उन्होंने लखीमपुर में किसानों के साथ हुई घटना पर पूछे सवाल का सीधा जवाब देने की बजाए बचते हुए कहा कि जिन लोगों को जनता ने नकारा है वे किसान के कंधे पर बंदूकर रखकर सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं. यह बात किसान भी समझते हैं. पिछले समय में हुए देश में अलग अलग चुनावों के आंकडों में किसानों की भूमिका देख लें तो पता चलता है कि कुछ लोग बहलाकर फुसलाकर कुछ क्षेत्र विशेष के किसानों को और अपने व्यक्तिगत राजनीतिक और भारत विरोधी षडयंत्रों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं.