जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कांग्रेस सरकार गिराए जाने की आशंका व्यक्त की थी. इसके बाद से ही सीएम अशोक गहलोत भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं. भाजपा नेता लगातार उनमें सक्षम नेतृत्व का अभाव और आत्मविश्वास की कमी का तंज कस रहे हैं.
भाजपा नेताओं के निशाने पर CM गहलोत रविवार को जोधपुर से सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विफल नेतृत्व के बोझ तले कांग्रेस पार्टी दबी है. राजस्थान में अपनी सरकार की असफलता का ठीकरा कांग्रेस फिर से भाजपा पर फोड़ रही है.
'सीएम गहलोत अपनी सरकार पर ध्यान दें'
शेखावत ने कहा कि गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि आप राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं और आपकी सरकार राज्य प्रबंधन के हर पहलू पर असफल साबित हुई है. यह सूचना आपके अलावा राज्य के हर वासी को है. जनता सिर्फ राहुल गांधी की टिप्पणियां नहीं आपका काम भी देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि आप अपनी सरकार पर ध्यान दें.
पढ़ें-बीजेपी नेता कालू लाल गुर्जर ने किसान आंदोलन को बताया कांग्रेस और विपक्षी दलों की साजिश
वहीं, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विश्वास नहीं है कि वह सरकार चला सकते हैं. पार्टी में इतना अंतर्विरोध है कि अशोक गहलोत सरकार चलाने का आत्मविश्वास खो चुके हैं और इसलिए भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं.
गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि राजनीतिक उठापटक के समय कांग्रेस के विधायकों की अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और सैयद जाफर इस्लाम से 1 घंटे की मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा कि वे विधायक अब कहते हैं कि हमें शर्म आ रही थी कि कहां सरदार पटेल गृहमंत्री थे और कहां अमित शाह गृह मंत्री के तौर पर बैठे हैं. मुलाकात के दौरान वे हमें मिठाईयां खिला रहे थे, नमकीन खिला रहे थे और हमारा हौसला बढ़ाने के लिए यह माहौल बना रहे थे.
पढ़ें-अमित शाह ने कहा था कि राजस्थान सरकार गिराना मेरा प्रेस्टीज प्वाइंट है और इसे गिरा कर रहूंगा: CM गहलोत
अमित शाह ने हमारे विधायकों को कहा कि राजस्थान में सरकार गिराना मेरा प्रेस्टीज प्वाइंट है. मैंने 5 सरकार पहले गिरा दी और यह छठी सरकार होगी और इसे मैं गिरा कर रहूंगा. इस तरीके के माहौल में यह पूरा खेल खेला गया. सीएम अशोक गहलोत के इस बयान के बाद से ही दोनों पार्टी की ओर से बयानबाजी का दौर लगातार जारी है.