जोधपुर.केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक बार फिर सीएम गहलोत पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि खुद कांग्रेस नेता ने पार्टी के भीतर और बाहर अपने विरोधियों को निशाना बनाते हुए प्रदेश में राजनीतिक ड्रामा रचा है. राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की चुप्पी पर शेखावत ने कहा कि वसुंधरा की चुप्पी एक रणनीति हो सकती है और कभी-कभी चुप्पी शब्दों से भी ज्यादा गूंजती है.
शेखावत ने एक बयान जारी कर कहा कि लोकसभा चुनाव में अपने पुत्र को मिली पराजय को गहलोत पचा नहीं पा रहे हैं, इसलिए उस हार का बदला लेने के लिए वह मेरे खिलाफ सभी प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं. शेखावत ने एक बार फिर दोहराया कि राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रमों से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है. यह कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है, जिसमें मुख्यमंत्री और उनके पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल हैं.
पढ़ें-BJP बेशर्मी से सरकार गिराने की साजिश कर रही हैः CM गहलोत