जोधपुर.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बारां में सांप्रदायिक हिंसा, राज्य में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर राजस्थान सरकार पर तीखा हमला बोला है. शेखावत ने कहा कि 'मुख्यमंत्री सो रहा है और राज्य जल रहा है' कथन को चरितार्थ करते विचलित करते दृश्य बारां जिले के छबड़ा में साक्षात देखने को मिले. स्थिति चिंताजनक है.
पढ़ें-उपचुनाव: बुआ वसुंधरा की कमी को भतीजे ज्योतिरादित्य से पूरा करवाना चाहती है भाजपा: रघु शर्मा
शेखावत ने कहा कि मामूली कहासुनी के बाद चाकू से हमला और फिर उस विवाद का थोड़े से समय में सांप्रदायिक हिंसा में बदल जाना, राजस्थान की दुर्दशा का एक और चित्र है. प्रशासन इस हिंसा पर तुरंत काबू पाए और माहौल को और बिगड़ने से रोके. उन्होंने कहा कि कानून का डर हो तो अपराधियों की हिम्मत नहीं होती किसी से भी बैर लेने की, लेकिन जिस राज्य से कानून नाम की चिड़िया फुर्र हो चुकी हो वहां अपराधियों के हौसले बुलंद होंगे ही. आपसी सौहार्द से ही समाज में शांति बनी रहती है, इसलिए सभी से अपील है कि सामंजस्य बनाएं. प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध जल्द कार्रवाई की मांग की.
वहीं, भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों पर शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार में शासन से लेकर प्रशासन तक लग चुका भ्रष्टाचार का दीमक सरकारी तंत्र को कितना खोखला कर चुका है. इसका अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि मात्र चार महीनों के भीतर जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर समेत पांच राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त पाया गया है.