जोधपुर.केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि केंद्रीय बजट में जलशक्ति मंत्रालय की जीवन मिशन-हर घर जल योजना (Jeevan Mission Har Ghar Nal Yojana) को बड़ा बूस्ट मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन वाली हर घर नल से जल योजना को बजट में 2022-23 के लिए 60 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. इससे वित्त वर्ष 2022-23 में 3 करोड़ 80 लाख नए ग्रामीण घरों में नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है.
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जोधपुर सांसद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण की तरफ (Finance Minister presented the budget) से पेश आत्मनिर्भर भारत का बजट 130 करोड़ भारतीयों को परिवर्तनकारी लाभ देगा. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि नल से जल के 3 करोड़ 80 लाख नए कनेक्शन, रासायनिक मुक्त कृषि के लिए गंगा किनारे 5 किलोमीटर चौड़ा गलियारा, केन-बेतवा लिंक परियोजना यह सब बताता है कि हर भारतीय की जरूरतों का बजट में ध्यान रखा गया है.
पढ़ेंः केंद्रीय बजट पर एक्सपर्ट आंकलन : लांग टर्म के लिहाज से अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बजट, लेकिन मिडिल क्लास को मिली निराशा
शेखावत ने कहा कि देशभर के 19 करोड़ 27 लाख 76 हजार 15 ग्रामीण परिवारों में से करीब 8 करोड़ 91 लाख से अधिक (46 फीसदी से अधिक) घरों में नल से जल मिलने लगा है. योजना की घोषणा के ढाई साल पूर्व 17 फीसदी से भी कम ग्रामीण घरों में नल से जल मिल रहा था. बीते ढाई साल के कार्यकाल में करीब 5 करोड़ 67 लाख नए नल से जल कनेक्शन दिए गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में जल जीवन मिशन के लिए 50 हजार 11 करोड़ के मुकाबले करीब 10 हजार करोड़ रुपए अधिक है. पिछले वित्त वर्ष में 3 करोड़ 25 लाख नए कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा था. संशोधित बजट अनुमान 45 हजार 11 करोड़ रुपए के मुकाबले यह करीब 15 हजार करोड़ रुपए अधिक है.
केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट को मिलेगी गतिः केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट पर शेखावत ने कहा कि बजट में 1400 करोड़ रुपए के प्रावधान से इस प्रोजेक्ट को गति मिलेगी. 221 किलोमीटर लंबे लिंक वाले प्रोजेक्ट को दो चरणों में पूरा किया जाना है. प्रोजेक्ट का अनुमानित खर्च 46,605 करोड़ रुपए है, जिसमें केंद्र सरकार 39, 319 करोड़ रुपए खर्च करेगी. प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा लाभ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुदेंलखंड क्षेत्र को मिलेगा. इस प्रोजेक्ट से 9 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को सिंचाई और 62 लाख की आबादी को पेयजल की सुविधा मिलेगी. 103 मेगावाट जल विद्युत और 27 मेगावाट सौर उर्जा उत्पादन भी होगा.
पढ़ेंः Dotasra on Union Budget 2022: 'बजट ने देश को निराश किया, केवल कुछ उद्योगपति का रखा ध्यान'
5 नदियों के लिंक से दूर होगी पानी की कमी की समस्याःकेंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि दमनगंगा-पिंजाल, पार तापी-नर्मदा, गोदावरी-कृष्णा, कृष्णा-पेन्नार और पेन्नार-कोवेरी लिंक से पानी की कमी की समस्या दूर होगी. इसके लिए ड्राफ्ट डीपीआर को अंतिम रूप देने और लाभार्थी राज्यों के बीच सहमति बनने पर केंद्र सरकार से कार्यान्वयन के लिए सहायता प्रदान करने का ऐलान किया गया है. इस घोषणा से देश के सुदूर और शुष्क भागों में पानी की कमी की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी.
मंत्री कैलाश चौधरी ने किसान हितेषी बजट बतायाःकेंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने देश की संसद में पेश हुए बजट को कृषि एवं किसान हितेषी बताया. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बजट में हुए कई एलान किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही कृषि क्षेत्र को लाभकारी बनाने में मददगार साबित होंगे. उन्होंने कहा कि 2021-22 में फसल का संरक्षण करके किसानों के खातों में 2.37 लाख करोड़ रुपये की एमएसपी ट्रांसफर की जाएगी. कैलाश चौधरी ने कहा कि यह बजट निश्चित रूप से भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ प्रगति पथ पर नई ऊंचाइयां प्रदान करने में पूर्ण रूप से सहायक सिद्ध होगा.