जोधपुर.जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर अशोक गहलोत सरकार पर जुबानी हमला किया है. शेखावत ने ताबड़तोड़ ट्वीट करते हुए राजस्थान में महिला अपराध पर नाराजगी जाहिर की.
शेखावत ने कहा कि राजस्थान में जो आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, उनका पैटर्न एक जैसा ही है. सरकार को घटना के कारण पर जाना होगा और प्रो-एक्टिव होकर कार्रवाई करनी होगी. राजस्थान की सामाजिक संस्कृति पर अपराधी यह कैसा बुरा प्रभाव डाल रहे हैं ? अपराधियों के मन में डर व्याप्त करना तो आवश्यक ही है, लेकिन ये जरूरी है कि उन कारणों की पड़ताल की जाए, जिससे सामाजिक विकृत प्रवृत्तियां बढ़ रही हैं.
पढ़ें- 12 साल की नाबालिग से गैंग रेप, पीड़िता के परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकियां
शेखावत ने ट्वीट में लिखा कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग से की गई अमानवीयता राजस्थान की हर पल बिगड़ती कानून व्यवस्था का एक और शर्मनाक उदाहरण है. पता चला कि आरोपी ने पीड़ित परिवार को धमकी भी दी है. आरोपी की दबंगई अपराधियों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये का ही नतीजा है.