राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लव जिहाद: CM गहलोत के Tweet पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने खड़े किए सवाल, कांग्रेस पर साधा निशाना - CM Ashok Gehlot

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत के लव जिहाद को लेकर किए गए ट्वीट पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता लालच में हिंदू आतंकवाद जैसे शब्द गढ़ना, घृणा फैलाना इत्यादि सब कांग्रेस प्रधान कृत है.

Shekhawat raised questions on CM Gehlot tweet, love jihad
CM गहलोत के Tweet पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने खड़े किए सवाल

By

Published : Nov 20, 2020, 5:12 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लव जिहाद को लेकर दिए बयान पर सवाल उठाया है. शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि अशोक गहलोत जी, क्या हजारों युवतियों के साथ प्रेम और विवाह के नाम पर, नाम और धर्म बदल कर हो रहे धोखे को लव जिहाद नहीं कहेंगे?

शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि शादी अगर व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला है तो फिर महिलाएं अपने मायके का नाम या धर्म रखने के लिए स्वतंत्र क्यों नहीं हैं? क्यों लड़कियों के परिवारों को भी दूसरे धर्म को स्वीकार करने के लिए मजबूर किया जाता है? क्या धर्म व्यक्तिगत स्वतंत्रता की बात नहीं है?

पढ़ें-लव जिहाद: एकजुट कांग्रेस ने कहा- सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने के लिए भाजपा करती है लव जिहाद की बात

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अशोक जी, चूंकि कांग्रेस व्यक्तिगत स्वतंत्रता की आड़ में इस कृत्य का समर्थन कर रही है तो क्या यह आपका नया सांप्रदायिक एजेंडा है? सत्ता लालच में हिंदू आतंकवाद जैसे शब्द गढ़ना, घृणा फैलाना इत्यादि सब कांग्रेस प्रधान कृत है. उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास में विश्वास रखती है, इसलिए हमारी महिलाएं लव जिहाद नाम के धोखे और अन्याय के अधीन नहीं होंगी.

सीएम गहलोत का भाजपा पर हमला

बता दें कि शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत ने लव जिहाद मामले में ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला था. गहलोत ने कहा था कि लव जिहाद के नाम पर भाजपा पर देश को बांटने और सांप्रदायिक सद्भावना बिगड़ने का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि लव जिहाद भाजपा द्वारा राष्ट्र को विभाजित करने और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए निर्मित एक शब्द मात्र है. विवाह व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला है, इस पर अंकुश लगाने के लिए एक कानून लाना पूरी तरह असंवैधानिक है और यह कानून की किसी भी अदालत में खड़ा नहीं होगा, लव जिहाद का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details