राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने मनाई होली, देशवासियों को दी शुभकामनाएं - होली न्यूज

पूरे देश में होली का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने जोधपुर निवास में अपने परिजनों के साथ होली खेली. इस मौके पर शेखावत ने पूरे देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी.

Gajendra Singh Shekhawat celebrated Holi, जोधपुर न्यूज
जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मनाई होली

By

Published : Mar 10, 2020, 7:07 PM IST

जोधपुर. पूरे देश में होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. इसी बीच जोधपुर शहर में भी होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हर शहर और गली में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी होली के रंग में रंगे हुए नजर आए. साथ ही जोधपुर के प्राचीन घंटाघर में भी विदेशी सैलानियों ने भी जमकर होली का आनंद उठाया.

होली पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने जोधपुर निवास पर रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी अपने परिजनों और कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेली. साथ ही मीडिया से बात करते समय केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर सहित पूरे देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मनाई होली

उन्होंने कहा कि बुराई पर अच्छाई के प्रतीक होली को पूरे देश में रंगों के त्योहार के रूप में प्रेम, सौहार्द और आपसी मतभेद को मिटाने के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. साथ ही कहा कि भारत को जिस तरह से पीएम मोदी विकास के मार्ग पर ले जाकर नया भारत बनाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं, उसमें यदि कोई एक चीज अवरोध है तो वह है आपसी अविश्वास का भाव. समाज का बंटा हुआ दिखाई देना और देश का बंटा हुआ दिखाई देना.

पढ़ें-पूर्व शिक्षा मंत्री देवनानी ने प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई, कहा- कोरोना वायरस का नहीं कोई असर

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस होली पर हम सब मिलकर संकल्प करें कि होली के रंगों के त्योहार में आपसी मनभेद मिटाकर सब के विकास के लिए सबको साथ लेकर सब को विश्वास में लेकर के हम सब सदैव आगे बढ़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details