जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा तंज कसा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राहुल गांधी को लेकर किए एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए शेखावत ने पूछा कि कहां हैं राहुल गांधी?
शेखावत ने कहा कि देश को गुमराह करने के इनके लगातार प्रयासों को विफल करना मोदी सरकार के मंत्री अपना कर्तव्य समझते हैं, ताकि देशवासियों की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके, जबकि इनके ताकतवर राहुल गांधी केवल तुच्छ और बेबुनियाद टिप्पणियां करते हैं और फिर उन्हीं देशवासियों को छोड़ छुट्टियों पर वापस लौट जाते हैं.
सीएम गहलोत का पुराना ट्वीट
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया था कि राहुल गांधी की ताकत का एहसास इसी बात से किया जा सकता है कि राहुल जी कोई भी मुद्दा उठाते हैं तो मोदी सरकार के सभी मंत्री अपना सारा काम छोड़कर राहुल गांधी को घेरने लगते हैं.
पढ़ें : कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस से एक दिन पहले राहुल गांधी विदेश रवाना
आपको बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को अपनी संक्षिप्त निजी यात्रा पर विदेश रवाना हुए हैं. पार्टी ने यह जानकारी दी. राहुल के विदेश रवाना होने के एक दिन बाद ही सोमवार को कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर विपक्षी दलों ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया है.