जोधपुर.केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो आत्मनिर्भर भारत बनाने का प्लान बनाया है. वह अब तक का सबसे बेहतरीन प्लान है. जिससे भारत को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा.
शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोधपुर संभाग के पत्रकारों से बात करते हुए मेघवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और अटल बिहारी वाजपेई यहां तक कि मनमोहन सिंह ने भी आत्मनिर्भर भारत बनाने की बात कही थी.
पत्रकारों से रूबरू हुए केंद्रीय मंत्री मेघवाल लेकिन वह सिर्फ एक सीमित क्षेत्र तक ही सीमित रहे. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिक्ष, विज्ञान से लेकर अध्यात्म तक हर क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्लान बनाया है, जो अद्भुत है. क्योंकि इसमें समग्र क्षेत्र को शामिल किया गया है.
पढ़ें-जो फैसले मोदी सरकार ने लिए, वो कोई और सरकार नहीं ले सकती थी : केंद्रीय मंत्री शेखावत
मंत्री मेघवाल ने कहा कि भारत हर क्षेत्र में शुरू से ही अग्रणी रहा है. उन्होंने कहा कि हमने अब तक यह जाना की फ्रांस में उदारीकरण की क्रांति हुई. हमने इसे ही सही माना. जबकि हम यह भूल गए कि हमारे पुरातन राज्य वैशाली में जिस तरह से आंदोलन हुए, वे फ्रांस की क्रांति से भी पुराना है.
अर्जुन राम मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को अद्भुत बताते हुए कहा कि इस कार्यकाल में जो ऐतिहासिक निर्णय हुए हैं, उनका कोई मुकाबला नहीं किया जा सकता. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए जो पैकेज जारी किया गया है. वह अपने आप में बहुत ही सार्थक है, जो लोगों को संबल देने वाला है.