राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ी - जोधपुर में सड़क हादसा

जोधपुर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. जहां तेज गति से आ रही कार मोड़ से घूम रही थी, उसी दौरान अचानक से कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई और डिवाइडर पर चढ़ गई. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

जोधपुर में सड़क हादसा, road accident in jodhpur
जोधपुर में सड़क हादसा

By

Published : Jan 8, 2021, 7:54 PM IST

जोधपुर. शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के 12 सेक्टर इलाके में शुक्रवार को एक हादसा हुआ. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना शुक्रवार दोपहर की है, जहां तेज गति से आ रही कार मोड़ से घूम रही थी, उसी दौरान अचानक से कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई और डिवाइडर पर चढ़ गई.

गनीमत रही कि हादसे में ड्राइवर सहित राह चलते लोग गाड़ी की चपेट में नहीं आए. जिससे की कोई बड़ा हादसा होते-होते बच गया. बताया जा रहा है कि इसी जगह पर पहले भी ऐसे हादसे देखने को मिले हैं, क्योंकि बिजली घर के सामने बना मोड़ काफी विकट मोड़ है, वहीं गाड़ी चालक का कहना है कि सामने से किसी गाड़ी को आते हुआ देख कार अनियंत्रित हुई.

पढ़ेंःराजस्थान निकाय चुनाव : PCC चीफ डोटासरा समेत 7 मंत्रियों और 23 विधायकों की साख दांव पर...

सूचना पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. बाद में हादसे की वजह से लगे जाम को हटाया और यातायात को सुचारू रूप से किया गया. साथ ही क्रेन की मदद से गाड़ी को भी मौके से हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details