जोधपुर. शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के 12 सेक्टर इलाके में शुक्रवार को एक हादसा हुआ. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना शुक्रवार दोपहर की है, जहां तेज गति से आ रही कार मोड़ से घूम रही थी, उसी दौरान अचानक से कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई और डिवाइडर पर चढ़ गई.
गनीमत रही कि हादसे में ड्राइवर सहित राह चलते लोग गाड़ी की चपेट में नहीं आए. जिससे की कोई बड़ा हादसा होते-होते बच गया. बताया जा रहा है कि इसी जगह पर पहले भी ऐसे हादसे देखने को मिले हैं, क्योंकि बिजली घर के सामने बना मोड़ काफी विकट मोड़ है, वहीं गाड़ी चालक का कहना है कि सामने से किसी गाड़ी को आते हुआ देख कार अनियंत्रित हुई.