बिलाड़ा (जोधपुर).बिलाड़ा पंचायत समिति की उदलियावास ग्राम पंचायत भवन के सामने सड़क हादसा हुआ है. हादसे में पैदल सड़क पार कर रहे ग्राम विकास अधिकारी की मौत हो गई.
ग्रामीणों ने बताया, शुक्रवार सुबह हमेशा की तरह ग्राम विकास अधिकारी मुरारदान चारण (35) अपने घर बिलाड़ा से ग्राम पंचायत में बतौर ग्राम विकास अधिकारी के पद पर होने के कारण ड्यूटी कर ग्राम पंचायत भवन में बैठ अपना कार्य कर रहा थे. दोपहर के समय किसी कारण को लेकर पंचायत भवन के सामने से गुजर रहे मेगा हाईवे को पार कर सामने बने ई-मित्र पर कुछ कार्य के लिए पैदल ही सड़क पार करते समय गलत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.