जोधपुर.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार पर (Gajendra Singh Commented on Gehlot Government) उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की नृशंस हत्या को लेकर बड़ा हमला किया है. सोमवार रात को जोधपुर से दिल्ली रवाना होने से पहले रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर जितना कहा जाए उतना कम है. शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार की लापरवाही, कानून व्यवस्था से समझौता इसका बड़ा कारण है.
उन्होंने कहा कि पूरा देश राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर की विफलता से उद्वेलित है. शेखावत ने कहा कि कन्हैयालाल द्वारा बार-बार गुहार लगाए जाने के बावजूद Kanhaiya Lal Murder Case) उसे सुरक्षा नहीं दी गई. समझौता करवाया गया. सरकार ने शुरुआत में सिर्फ एक छोटे पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया. समाज का दबाव बना तो बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. सभी लोग इसे देख रहे हैं, कांग्रेस सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था से समझौता कर रखा है. सत्ता में बने रहने के लिए राजस्थान को माफिया और अपराधियों के भरोसे छोड़ दिया गया है. कांग्रेस विधायकों द्वारा माफिया-अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है.