राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मावठ के बाद उदयपुर में फिर बदला मौसम का मिजाज, 12 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान - जोधपुर मौसम की खबर

लेक सिटी उदयपुर में शनिवार की सुबह सर्दी का एहसास लेकर आई और उदयपुर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर जिले में हो रही मावठ के बाद अब उदयपुर में मौसम परिवर्तन का दौर एक बार फिर देखने को मिल रहा है और शहर के तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी है.

weather report of udaipur, उदयपुर मौसम की खबर
उदयपुर में फिर बदला मौसम का मिजाज

By

Published : Nov 30, 2019, 10:23 AM IST

उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में शनिवार का दिन सुहानी सर्दी के साथ शुरू होने के साथ ही ठंड ने उदयपुर के बाशिंदों को सर्दी का एहसास करा दिया. बता दें कि शुक्रवार को उदयपुर के कई इलाकों में बारिश हुई थी. जिसके बाद से ही तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी.

उदयपुर में फिर बदला मौसम का मिजाज

वहीं लगातार मौसम परिवर्तन के बाद शनिवार को उदयपुर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम दर्ज किया गया है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में उदयपुर समेत आसपास के कई जिलों में मावठ होने की संभावना बरकरार है. जिसके चलते तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है.

बता दें कि इस साल उदयपुर में औसत से 65 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सर्दी में भी उदयपुर संभाग में इस बार बारिश होने की संभावना बरकरार है. जिसके चलते ठंड इस बार उदयपुर में अधिक पड़ सकती है.

पढ़ेंः उदयपुर में फिर बदला मौसम का मिजाज, शुक्रवार शाम हुई मावठ ने बढ़ाई ठंड

जोधपुर पर लगातार दूसरे दिन भी कोहरे और धुंध की चादर

वहीं जोधपुर के उत्तरी भारत में चल रही सर्द हवाओं का असर मारवाड़ तक पहुंच गया है. लगातार दूसरे दिन भी शनिवार को सूर्यनगरी कोहरे और धुंध की चादर में लपेटी हुई नजर आई. इसके चलते विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई.

जोधपुर पर लगातार दूसरे दिन भी कोहरे और धुंध की चादर

ठंडी बर्फीली हवाओं ने पारे को गिरने पर मजबूर कर दिया. हालांकि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को सुबह 9 बजे पारे में हल्की बढ़ोतरी थी. जिसके चलते लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए. शुक्रवार सुबह पारा 14 डिग्री था, जबकि शनिवार को यह 17 दर्ज किया गया.

पढ़ेंः ध्यान दें! पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इन जिलों में 24 घंटे के अंदर हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर और पूर्व से चल रही सर्द हवाओं की वजह से अभी आने वाले कुछ दिनों तक यही स्थिति रहेगी. इस दौरान लोगों को कोहरा और धुंध का सामना करना पड़ सकता है. पहाड़ों की बर्फबारी के बाद चली ठंडी हवाओं और कोहरे ने सर्दी को चमका दिया है. ठंडी बयार ने लोगों को देर तक घर में ही रहने को मजबूर कर दिया है. जोधपुर शहर के अलावा जिले के फलोदी लोहावट क्षेत्र में भी कोहरे की चादर रही.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details