राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः सूने मकान से चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, चुराया हुआ 30 तोला सोना बरामद - जोधपुर चोरी खुलासा खबर

जोधपुर में 4 नवंबर को सूने मकान में हुई चोरी की घटना में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों के पास से करीब 30 तोला सोना बरामद किया है.

जोधपुर चोरी खबर, jodhpur theft news

By

Published : Nov 16, 2019, 11:07 PM IST

जोधपुर. जिले के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 21 के एक सूने मकान में 4 नवंबर को चोरी की वारदात हुई थी. जहां सूने मकान में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी से लगभग 40 से 50 तोला सोना और 50 हज़ार रुपए की नकदी चुराई थी. जिसके बाद पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की गहनता से जांच की. इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सूने मकान से चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी, ढलिया उर्फ ढगलाराम आले दर्जे का नकबजन है. जो पहले भी कई बार चोरी और लूट के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से लगभग 30 तोला सोना बरामद किया है. वहीं अन्य चुराए गए सोने को आरोपियों ने बेच दिया. जिसके लिए पुलिस बरामदगी के प्रयास कर रही है.

पढ़ें: जोधपुरः बाइक चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर देवी सिंह ने बताया कि गत 4 नवंबर को हुई चोरी के बाद थाने में मामला दर्ज किया गया. वहीं उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने मुखबिरों की सूचना के आधार पर नकबजन ढालिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें उसने चोरी की वारदात करना कबूल किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details