जोधपुर. जिले के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 21 के एक सूने मकान में 4 नवंबर को चोरी की वारदात हुई थी. जहां सूने मकान में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी से लगभग 40 से 50 तोला सोना और 50 हज़ार रुपए की नकदी चुराई थी. जिसके बाद पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की गहनता से जांच की. इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी, ढलिया उर्फ ढगलाराम आले दर्जे का नकबजन है. जो पहले भी कई बार चोरी और लूट के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से लगभग 30 तोला सोना बरामद किया है. वहीं अन्य चुराए गए सोने को आरोपियों ने बेच दिया. जिसके लिए पुलिस बरामदगी के प्रयास कर रही है.