जोधपुर.शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में 20 दिसंबर की रात को एक ऑफिस के ताले तोड़कर लैपटॉप और अन्य सामान चुरा कर ले गए थे. जिसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच के दौरान मिले सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 48 घण्टे में ही चोरी का खुलासा कर दिया.
पुलिस ने इस मामले में दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक के खिलाफ 4 मामले शहर के अलग-अलग थानों में पहले से ही दर्ज है. पुलिस ने बताया कि त्रिलोक ने 21 दिसंबर को अपने ऑफिस में हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी ऑफिस से मिले इस सीसीटीवी के आधार पर नकबजनों की तलाश शुरू की गई.