फलोदी(जोधपुर).जोधपुर ग्रामीण की बाप थाना पुलिस ने नशे की चार हजार गोलियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बाप थाना पुलिस की मादक पदार्थ सप्लायर के विरुद्ध यह एक सप्ताह में तीसरी बड़ी कार्रवाई है.
थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि NH-11 पर खिदरत गांव के पास नशे की 4000 गोलियों के साथ अंग्रेज सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह जाट निवासी बठिंडा (पंजाब) और कलवीर सिंह पुत्र अजब सिंह मजबी सिख निवासी फरीदकोट को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सिंह ने बताया कि दोनों ख़िदरत के पास हाइवे पर बस में चढ़ने की फिराक में थे. लेकिन इससे पहले ही उनको पुलिस ने दबोच लिया.