राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फलौदी जेल से फरार 2 कैदी गिरफ्तार, जघन्य अपराध और हत्या के आरोप में सजा काट रहे थे

जोधपुर के फलौदी उपकारागृह से फरार हुए 16 कैदियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये दोनों जघन्य अपराध, हत्या और मादक पदार्थ के खिलाफ सजा काट रहे थे.

फलौदी न्यूज  जोधपुर न्यूज  कैदी गिरफ्तार  क्राइम इन राजस्थान  क्राइम इन जोधपुर  Crime in Jodhpur  Crime in Rajasthan  Prisoner arrested  Jodhpur News  Phalodi News  Faludi Gel
दो फरार कैदी गिरफ्तार

By

Published : Apr 21, 2021, 4:22 PM IST

फलौदी (जोधपुर).फलौदी उपकारागृह से फरार हुए 16 कैदियों में से दो फरार आरोपी कैदी प्रदीप पुत्र बलवंताराम बागड़वा और जगदीश पुत्र विशनाराम पालीवाल, जो कि जघन्य अपराध, हत्या और मादक पदार्थों के मुख्य अभियुक्त में सजा काट रहे थे, उनको पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है.

दो फरार कैदी गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल की तरफ से विभिन्न टीमों का गठन किया गया था. इन टीमों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी दीपक कुमार के निर्देशन में वृत्ताधिकारी फलौदी पारस सोनी, थानाधिकारी फलौदी राकेश ख्यालिया, सुरेश चौधरी, नेमाराम थानाधिकारी मतौड़ा, हरि सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी बाप, स्पेशल टीम प्रभारी अमानाराम शामिल रहे. टीम ने फरार आरोपी प्रदीप और विशनाराम का सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सम्पूर्ण डेटाबेस तैयार किया.

यह भी पढ़ें:फलौदी जेल ब्रेक कांड : फरार 16 कैदियों में से मुख्य आरोपी जैसलमेर से गिरफ्तार, पाकिस्तान भागने की फिराक में था!

जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया, 21 अप्रैल 2021 को थानाधिकारी नेमाराम और थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित को सूचना मिली, फरार मुलजिम प्रदीप और जगदीश, जो कि अपने छुपाव के लिए बाप थाना हल्का क्षेत्र, नोख थाना हल्का क्षेत्र और बीकानेर क्षेत्र में लगातार रेतीले टीलों में अपनी लोकेशन बदल-बदल कर रह रहा है. इस सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम ने लगातार उनका पीछा कर सूचना के आधार पर निगरानी रखा और गिरफ्तार कर लिया.

बार-बार लोकेशन बदलते रहे फरार कैदी

मुलजिमों ने बीते 5 अप्रैल 2021 से फरार होने के बाद लगातार नाचना, नोख और बीकानेर के बज्जू व बाप थाना क्षेत्र में अपनी विभिन्न जगहों पर अलग-अलग रूप बदल कर विभिन्न नहरी क्षेत्र के मुरब्बों, जिसके नजदीक टीले हैं, उसके आसपास रहते थे. ताकि टीले पर से दूर से पुलिस के आने की गतिविधियों की सूचना उनको मिल सके. इसके अलावा किसी से कोई सम्पर्क स्थापित नहीं करते थे. लेकिन पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर विभिन्न कच्चे रास्तों, थार के टीलों और इनके द्वारा रुके हुए खेतों की पहचान करने पर इनके पीछे-पीछे लगातार पीछा किया गया.

यह भी पढ़ें:Exclusive: फलौदी जेल ब्रेक प्रकरण में 4 जेल कर्मियों की मिली भूमिका, निलंबित...डीजी बोले- बंदियों को नहीं बख्शेंगे

टीम के द्वारा लगातार पांच दिन तक दिन-रात तक इन मुलजिमों का पीछा किया गया. लेकिन मुलजिमों ने लगातार हर एक दिन में अपनी लोकेशन बदलने के कारण पकड़ने में काफी समस्या रही. फिर भी टीम द्वारा इन फरार मुलजिमों के पद चिन्हों के आधार पर टीम द्वारा पैदल चलकर तथा विभिन्न वाहनों के द्वारा पीछाकर बाप थाना हल्का क्षेत्र के भड़ला के पास दस्यताब किया. अब तक जिला जोधपुर ग्रामीण पुलिस टीम द्वारा कुल फरार 16 कैदियों में से 6 कैदियों को और 2 सहयोगियों को दस्तयाब किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details