जोधपुर.कोरोना वैश्विक महामारी के बीच मेडिकल और सर्जिकल सामानों का कारोबार करने वाले लोग निरंतर रूप से कालाबाजारी कर रहे हैं. एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने समस्त प्रदेश के सभी अधिकारियों को कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
पूर्व में भी एसओजी की टीम ने इस संबंध में कार्रवाई की और इसी कड़ी में रविवार को जोधपुर एसओजी की टीम ने जोधपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके के कमला नेहरू कॉलोनी में एक सर्जिकल शॉप चलाने वाले संचालक सहित एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया है.
जोधपुर ऑक्सी फ्लो मीटर और ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी करने वाले दो लोग गिरफ्तार एसओजी के निरीक्षक जबर सिंह चारण ने बताया कि रविवार को मुखबिर ने जानकारी दी. उसने बताया कि शास्त्री नगर थाना इलाके के कमला नेहरू कॉलोनी में एक सर्जिकल शॉप से ऑक्सीजन फ्लो मीटर और ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी का काम किया जा रहा है जिस पर एसओजी की टीम ने शास्त्री नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर अधिकारी को भेजा और तब पता लगा कि दुकान संचालक की ओर से ऑक्सीजन फ्लो मीटर और ऑक्सीजन मास्क को लागत मूल्य से 9 गुना अधिक मूल्य में बेचा जा रहा है.
पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान के लिए राहत भरी खबर, कोरोना के मामलों में आई कमी, आज 10290 मामले आए सामने
जिस पर पुलिस ने इस मामले में निखिल जैन दुकान संचालक सहित एक अन्य बिचौलियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल एसओजी की टीम और शास्त्री नगर थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से इस संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है.