जोधपुर.सूर्य नगरी में मंगलवार सुबह पॉजिटिव आए 9 मामलों से जुड़े लोगों को अस्पताल पहुंचाने में स्वास्थ विभाग की टीमें आज पूरे दिन लगी रही. सभी मामलों में करीब दिन भर में 25 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. जिनकी जांच प्रक्रिया अभी चल रही है. लोगों को घर से निकालने में पुलिस की भी मौजूदगी रखनी पड़ी, जिससे कोई परेशानी नहीं हो.
स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के लिए मंगलवार को आए पॉजिटिव मामलों में सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण उदय मंदिर क्षेत्र में रैंडम सर्वे में पॉजिटिव आई एक महिला का मामला है. क्योंकि महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है. ऐसे में अगर रैंडम सैंपलिंग में और भी लोग आगे पॉजिटिव आते हैं तो इस वायरस के सामुदायिक स्तर पर फैलने का खतरा बना हुआ है. यही कारण है कि महिला से जुड़े 15 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. जिनकी रिपोर्ट बुधवार को आने की उम्मीद की जा रही है.