बिलाड़ा (जोधपुर). जिले के बिलाड़ा तहसील के खारिया-मिठापुर निवासी गुलजार अपनी पत्नी गुड्डी और परिचित उमेद खान के साथ बाइक से खातियासनी गांव की ओर बाइक से जा रहे थे. तभी कापरड़ा गांव की विष्णु ढ़ाणी के पास सामने से आ रहे ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. इसके साथ ही साथ ही बाइक पर सवार एक महिला गंभीर घायल हो गई है. जिसका जोधपुर मथुरा दास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वहीं, बिलाड़ा पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार खारिया-मिठापुर निवासी गुलजार खान अपनी बाइक पर पत्नी गुड्डी और दोस्त उमेद खान के साथ शादी समारोह में शामिल होने खातियासनी गांव की तरफ जा रहे थे.