जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है. ऐसे में सरकारी अस्पताल में सभी सुविधाएं आसानी से मिल रही है, लेकिन इसके बावजूद लगातार रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी होने के मामले सामने आ रहे हैं.
पढ़ेंःलॉकडाउन : अब गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर देना पड़ेगा ज्यादा जुर्माना, जानें कितने का कटेगा चालान
महामंदिर थाना पुलिस ने रविवार रात को भी दो नर्सिंग कर्मियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों नर्सिंग कर्मी रेमडेसिवीर इंजेक्शन महंगे दामों पर बेचने का काम में लिप्त हैं. पुलिस ने बताया प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि इन्हें इंजेक्शन निजी अस्पताल श्रीराम हॉस्पिटल के एक नर्सिंग कर्मी नारायण पटेल ने उपलब्ध करवाए हैं.
नारायण यह इंजेक्शन 22 हजार में देता है. जिसे यह दोनों आगे 27-27 हजार में बेचते हैं. दोनों आरोपियों से 2 इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं. इंजेक्शन के बेच नंबर मिटाए गए हैं. जबकि इन पर अधिकतम मूल्य 3400 अंकित हैं. पकड़े गए आरोपी धनारी खुर्द हाल रसाला रोड निवासी कानाराम उर्फ कन्हैया (23) पुत्र भागीरथ जाट और जाजीवाल भाटिया हाल बनाड रोड पेट्रोल पंप के पीछे निवासी रामरख पुत्र पेमाराम जाट दोनों नर्सिंग कर्मी हैं.