जोधपुर.महामंदिर थाने में 2 महिलाओं ने दुष्कर्म के अलग-अलग दो मामले दर्ज करवाए हैं. जिनमें एक पीड़िता ने आरोप लगाया कि अनजान व्यक्ति ने उसे लिफ्ट देने के बहाने कहीं ले गया और उसे नशीला जूस पिलाया और उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं दूसरे मामले में पीड़िता ने अपने परिचित पर ही आरोप लगाया है कि वह 2 साल से उसके साथ ज्यादती कर रहा है. दूसरा मामला पुलिस उपायुक्त कार्यालय से मिले परिवार के आधार पर दर्ज किया गया है.
महामंदिर थाने की उपनिरीक्षक सुमन ने बताया कि 35 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दी है. उसने यह बताया है कि वह अपने पति से लंबे समय से अलग रह रही थी. मंगलवार को सोजती गेट की तरफ से आ रही थी. तब पूरी तिराहे पर एक बाइक सवार से उसे घर छोड़ने के लिए लिफ्ट ली. बाइक सवार गाड़ी बिठाकर घर के बजाय नागोरी गेट ले गया और वहां एक हॉस्टल के नजदीक दुकान पर नशीला जूस पिलाया और एक अन्य दुकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.