राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: पोलो सीजन के दौरान शुक्रवार को हुए दो मैच, खेल मंत्री ने अपनी टीम के लिए किया एक गोल - 21st polo season in jodhpur

जोधपुर में 21वें पोलो सीजन के तहत शुक्रवार को महाराजा ऑफ जोधपुर कप 8 गोल के टूर्नामेंट में 2 मैच खेले गए. जिसमें पहला मैच जोधपुर पोलो फैक्ट्री क्लब और अचीवर्स इन के बीच खेला गया और अचीवर्स इन ने मैच जीता. इसके साथ ही इस मैच में अचीवर्स इन टीम की तरफ से खेल मंत्री अशोक चांदना ने एक गोल किया.

जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jodhpur news, rajasthan news
पोलो सीजन के दौरान शुक्रवार को हुए दो मैच

By

Published : Dec 18, 2020, 9:30 PM IST

जोधपुर.शहर में चल रहे 21वें पोलो सीजन के तहत शुक्रवार को महाराजा ऑफ जोधपुर कप 8 गोल के टूर्नामेंट में 2 मैच खेले गए. जहां पहला मैच जोधपुर पोलो फैक्ट्री क्लब और अचीवर्स इन के बीच खेला गया. जिसमें अचीवर्स इन ने मैच को जीता.

पोलो सीजन के दौरान शुक्रवार को हुए दो मैच

पोलो मैच में अचीवर्स इन टीम की तरफ से राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी पोलो मैच खेला और खेल मंत्री ने मैच में एक गोल भी किया. खेल मंत्री अशोक चांदना मैदान में बड़ी तंदुरुस्ती के साथ पोलो मैच खेलते हुए नजर आए.

वहीं, मैच खत्म होने के बाद अशोक चांदना सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हो गए. बता दें कि 21 दिसंबर से होने वाले सेकेंड टूर्नामेंट में वापस जोधपुर खेल मंत्री आएंगे और पोलो मैच खेलेंगे.

पढ़ें:गहलोत सरकार के दो साल...CM आवास पर मंत्री अशोक चांदना का नहीं आना बना चर्चा का विषय

उस दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना के 3 से 4 दिन तक जोधपुर में रुकने का कार्यक्रम रहेगा. 21वें पोलो सीजन 2020 में शुक्रवार को दो मैच खेले गए. जहां दूसरा मैच रजनीगंधा अचीवर्स और लॉस पोलिट्स के बीच खेला गया. जिसमें पूरे मैच में 6 गोल करके रजनीगंधा अचीवर्स टीम ने जीत हासिल की.

सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर बोले खेल मंत्री अशोक चांदना, 'BJP कर रही सरकार गिराने की कोशिश'..

राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे, जहां 21वें पोलो सीजन में उन्होंने अपनी टीम के साथ पोलो मैच खेला. अशोक चांदना ने ईटीवी से खास बातचीत में सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता के लिए हर संभव काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details