राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: मालवाहक जहाज से जामनगर भेजे गए लिक्विड ऑक्सीजन के दो टैंकर - लिक्विड ऑक्सीजन के दो टैंकर पहुंचा जोधपुर

अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग पूरी करने के लिए केंद्र की ओर से जोधपुर को गुजरात के जामनगर से ऑक्सीजन का कोटा आवंटित किया गया था. जिसके बाद बाद बुधवार को दूसरी बार भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े मालवाहक c-17 जहाज से ऑक्सीजन के दो खाली टैंकर जामनगर भेजे गए हैं.

jodhpur latest news,  rajasthan latest news
मालवाहक जहाज से जामनगर भेजे गए लिक्विड ऑक्सीजन के दो टैंकर

By

Published : Apr 28, 2021, 10:31 PM IST

जोधपुर. शहर में बढ़ती अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग पूरी करने के लिए केंद्र की ओर से जोधपुर को गुजरात के जामनगर से ऑक्सीजन का कोटा आवंटित किए जाने के बाद बुधवार को दूसरी बार भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े मालवाहक c-17 जहाज से ऑक्सीजन के दो खाली टैंकर जामनगर भेजे गए हैं. इनके लिए मालवाहक जहाज जोधपुर पहुंचा. इसके बाद जोधपुर के एयर बेस से लिक्विड ऑक्सीजन के दो खाली टैंकर लेकर रवाना हुआ.

पढ़ें:जोधपुर: अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बदसलूकी के मामले राज कार्य में बाधा का मामला दर्ज

इसके अलावा जोधपुर को 30 से 40 किलोमीटर ऑक्सीजन का कोटा आवंटित किया गया है. टैंकर वापसी में सड़क मार्ग से आएंगे और सड़क मार्ग से इनके कल शाम तक जोधपुर पहुंचने की उम्मीद है.

आज आए 2 टैंकर

बुधवार को जोधपुर के अस्पतालों के लिए रिलायंस के दो ऑक्सीजन टैंकर भरकर आए थे. जिन्हें एमडीएम जिसमें खाली किया गया है. इसके अलावा कुछ अन्य प्लांट पर लिक्विड ऑक्सीजन डाली गई, जिससे सिलेंडर भरे जा सके.

जोधपुर : एबीवीपी के छात्र कर रहे शहर के अलग अलग मार्गों को हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज

जोधपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, बुधवार को पिछले साल की तरह इस साल भी लोगों ने जोधपुर की सड़कों पर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव शुरू कर दिया है. साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जोधपुर शहर की सड़कों को सैनिटाइज करने का काम शुरू किया है और छात्र शहर की सड़कों को हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details